तेजस्वी – तेज प्रताप को नही मिलेगी विधानसभा में एंट्री, जारी हुआ फरमान

 तेजस्वी – तेज प्रताप को नही मिलेगी विधानसभा में एंट्री, जारी हुआ फरमान

बिहार विधानसभा में मानसून सत्र शुरू होने वाला है। उसके पहले ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक फरमान जारी कर दिया है। जिसके अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप समेत कई विधायकों, एलएलसी के लिए परेशानी का कारण साबित हो सकता है।विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह फरमान जारी किया है कि विधानसभा के मानसून सत्र में उन्हीं विधायकों को एंट्री मिलेगी, जो वैक्सीन लगवाएं हो।

जाने mAadhaar App से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड

इसके साथ ही अध्यक्ष ने बिहार के सभी 243 विधायकों से अपील की है कि वे मानसून सत्र के पहले कोरोना का वैक्सीन जरूर लगवा लें। ताकि जब विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो तो शामिल होने में कोई दिक्कत न हो। अगर नहीं लगवाएं हो तो लगवाकर ही आएं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों की मदद करना और उनके बीच जागरूकता फैलाने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है।

चंपारण जिले में टापू बना एक घर में शादी का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

ऐसे में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा जारी किया गया फरमान के अनुसार सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप को विधानसभा मानसून सत्र में एंट्री नहीं मिलेगी या नहीं। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी तक न तो लालू प्रसाद और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने कोरोना वैक्सीन लिया है। तेजस्वी यादव या तेज प्रताप ने वैक्सीन लिया है या नहीं, इस संबंध में न तो कोई तस्वीर सामने आई है और न ही पार्टी की तरफ से भी इस संबंध में कोई जानकारी दी गई है। इसलिए अध्यक्ष के फरमान के अनुसार अगर वैक्सीन नहीं लिये है तो विधानसभा के मानसून सत्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

संबंधित खबर -