न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा WTC ट्रॉफी क्या अपने नाम

न्यूजीलैंड के टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। बता दें कि टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए भारत को आठ विकेट से हराया। मैच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा था।

यह मैच दर्शकों को काफी रोमांचक मुकाबला लगा। दोनों टीमें काफी मजबूत रहे लेकिन अततः जीत केवल एक टीम की ही होती है जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
हालांकि कि भारत के अच्छा खेलने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हारने के बाद भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमयन को गले लगाकर बधाई दी। दोनों कप्तान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।


इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से अपने नाम किया है। इससे पहले दो मैचों में बारिश ने दहशत दे दिया जिसके कारण मैच पर काफी प्रभाव पड़ा। न्यूजीलैंड की शानदार बैटिंग की वजह से उन्हें जीत हासिल हुई।

जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड कि टीम की सराहना करते हुए बोले इन्होंने बहुत अच्छा खेला,और वह खिताब की हकदार हैं। दो साल पहले शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया खिताब की प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन न्यूजीलैंड के टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए भारत को आठ विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर ली।