कश्मीरी पार्टियों संग PM मोदी की अहम बैठक, क्या फिर मिलेगा राज्य का दर्जा?
जम्मू कश्मीर में आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय दलों के साथ बैठक करेंगे।इस बैठक से कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर चर्चा कर सकता है। बता दें कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए हुए अब 2 साल होने वाले हैं।
आपको बता दें कि 5 अगस्त 2019 में केंद्र ने जब जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किया था तो उस समय भी केंद्रीय नेतृत्व ने वादा किया था कि घाटी में स्थिति ठीक होते ही राज्य का दर्जा दोबारा बहाल कर दिया जाएगा। इसलिए आज के इस बैठक में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने लिए अनुमति देने और चुनाव कराने को लेकर गंभीर चर्चा हो सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि केंद्र अपने 5 अगस्त 2019 को किए वादे पर कायम रहते हुए राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर स्थानीय पार्टियों को भरोसा दे सकता है।
इसके साथ ही उम्मीद ये भी की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर की 83 सीटों का अनुमति कर उन्हें 90 सीटों तक लाया जा सकता है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि परिसीमन के लिए तय हुई 7 सीटों में से कितनी सीटें जम्मू और कितनी कश्मीर को दी जाएंगी।
लेकिन यह तय है कि ये सीटें आरक्षित वर्ग वाले क्षेत्रों में ही बढ़ाई जाएंगी। दूसरी तरफ राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने यह साफ कर दिया है कि विशेष दर्जा दोबारा देने का अपना एजेंडा केंद्र के सामने रखेंगी। केंद्र राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर चर्चा कर सकता है।