बच्चों के मोबाइल और टीवी की लत से पैरेंट्स परेशान, जानें छुड़ाने के उपाय
आज के डेट में हर माता – पिता अपने बच्चों के मोबाइल और टीवी के लत से परेशान हो गए हैं। हर पैरेंट्स की ओर से यही शिकायत आ रही है कि उनका बच्चा ज्यादा समय मोबाइल से ही चिपका रहता है। मोबाइल में कई तरह के चीजें देखने के कारण उनकी भाषा भी खराब होने के साथ स्वभाव भी चिड़चिड़ा हो गया है। सिर्फ बच्चें ही नहीं आज बड़े भी इसका शिकार हैं। सोशल मीडिया आज हर किसी के जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है।
आपको बता दें कि बच्चों का लंबे समय तक मोबाइल और टीवी पर समय बिताना उनके दिमाग पर गहरा असर डालता है।ऐसे में पैरेंट्स होने के नाते आपका फर्ज बनता हैं कि आप अपने बच्चों को इस लत से बचाएं। क्योंकि बच्चों के विकास पर सोशल मीडिया का गहरा असर पड़ता है। इसलिए आज हम सारे पैरेंट्स को बच्चों के इस लत को छुड़ाने के लिए कुछ उपाय के बारे में बताने जा रही हूं।
बच्चों के मोबाइल और टीवी की लत छुड़ाने के उपाय
सभी पैरेंट्स को बच्चों की मोबाइल और टीवी की लत छुड़वाने के लिए उनके खुद बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके बच्चे बेहतर महसूस करेंगे और उनके दिमाग का भी अच्छा विकास होगा।
धमकी : दरोगा को चोर ने धमकाया, बाहर आते ही गोली मारूंगा
अपने बच्चों को मोबाइल देखने की जगह ऐसे काम करने के लिए प्रेरित करें जैसे-पेड़-पौधे लगाना, उन्हें पानी देना, पेटिंग आदि करना। ऐसा करते समय उसके काम की तरीफ करें और उसे उनके लाभ के बारे में भी बताएं।
पैरेंट्स को अपने बच्चे को अपने पास बैठाकर अपने साथ अच्छी चीजें, अच्छी सीख देने वाली फिल्में, कहानियां, धार्मिक चीजें आदि दिखा सकते हैं। इससे बच्चे के व्यवहार में बदलाव आ सकता है।
आखिरी और जरूरी उपाय यह है कि पैरेंट्स खुद भी सारा टाइम मोबाइल पर न लगे रहें। ऐसा करने से बच्चे को लगेगा कि आप उनके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं।