मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, फोरलेन पर खड़ी बस में ट्रक ने मारी ठोकर 4 लोगो की मौत

 मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, फोरलेन पर खड़ी बस में ट्रक ने मारी ठोकर 4 लोगो की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतिहारी फोरलेन में नरियार के पास सड़क के किनारे एक यात्री बस खड़ी थी।तभी एक ट्रक पीछे से आकर बस में जोरदार टक्कर मारी।जिससे बस में सवार 15
लोग घायल हो गए।वही, 4 लोगों की मरने की भी खबर है। यह घटना आज यानी शुक्रवार की करीब 4:00 बजे सुबह की है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे डॉ गौरव वर्मा ने पांच घायलों को अपनी गाड़ी में लादकर बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद तुरंत 5 एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर सभी घायलों को एसकेएमसीएच (SKMCH) भिजवाया। इस घटना जानकारी जिले के DM, SP समेत जिले के वरीय अधिकारियों को तत्काल दी।

इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार,जय माता दी नामक बस मोतिहारी मुजफ्फरपुर गायघाट से बारात लेकर गई थी। इसी बीच बस के बारात से लौटते वक्त नरियार के पास एक लाइन होटल के पास बस का चक्का पंचर हो जाने के बाद उसका मरम्मत चल रहा था। तभी मोतिहारी के तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

इसी दौरान मोतिहारी से एक मरीज का ऑपरेशन करके लौट रहे डॉ गौरव वर्मा ने देखा कि सड़क पर खून से लथपथ कई लोग छटपटा रहे हैं। उन्होंने तत्काल सभी लोगों की सुध ली। अपनी गाड़ी में 5 लोगों को रखा और बाकी के लिए एंबुलेंस मंगाया और सभी घायलों को एसकेएमसीएच (SKMCH) भिजवाया। फिर इस घटना सूचना जिले के DM, SP समेत जिले के वरीय अधिकारियों को तत्काल दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर एसकेएमसीएच पहुंच गई है और सब की खोज खबर लेने में जुट गई है। घायल व‌‌ मृतकों की पहचान की जा रही है।

संबंधित खबर -