तेजस्वी के दावे की न्यायालय ने बढ़ा दी अटकले, कैसे बनायेंगे सरकार
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढती ही जा रही है. प्रदेश में सरकार गिराने और बनाने का दौर चल रहा है. ऐसी स्थिति में अपने विधानसभा सीट का दौरा करने पहुंचे तेजस्वी यादव भी कह चुके है कि जदयू की सरकार जल्द गिरेगी. लेकिन अब उस दावे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
दरअसल धौरैया सीट से चुनाव जीते भूदेव चौधरी के खिलाफ एक पुराना केस है जिसका जिक्र उन्होंने चुनाव के दौरान सार्वजनिक नहीं किया था. जिसके बाद न्यायालय में इसकी शिकायत पहुंची है और अब न्यायालय ने इस पर नोटिस भेज दिया है.
अब शराब माफियाओं पर होगी दोहरी कारवाई
सर्वोच्च न्यायालय ने राजद के दावे की पर अटकले लगा दी है. न्यायालय ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि भूदेव चौधरी को नोटिस भेजा है और इसपर जवाब माँगा है. न्यायालय ने 12 जुलाई तक की मोहलत दी है ताकि वहअपना जवाब पेश कर कर सकें. देखने वाली बात यह होगी कि राजद अपने ही विधायक के इस पचड़े से कैसे निकलती है.