ट्वीटर ने किया IT मंत्री रविशंकर प्रसाद अकाउंट ब्लॉक, मंत्री बोले नही मिली नोटिस
ट्वीटर ने किया IT मंत्री रविशंकर प्रसाद अकाउंट ब्लॉक, मंत्री बोले नही मिली नोटिसकेंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ट्वीटर ने ब्लाक कर दिया। इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अकाउंट ब्लॉक करने से पहले ट्विटर की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया। ट्विटर की कार्रवाई भारत के कानून का उल्लंघन है।हालांकि, उनका अकाउंट बहाल हो गया है। वही,आईटी मंत्री ने कहा कि वह करीब एक से अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।उनके एक्सेस का प्रयास करने पर यह बताया गया कि उनके अकांउट से अमेरिका के डिजिटल मिलेनिय कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन हुआ है।
मंत्री के अकाउंट एक घंटे के बाद बहाल हो गया।रविशंकर प्रसाद ने अकाउंट के ब्लॉक होने के वक्त और फिर बहाल होने के बाद का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।आपको बता दें कि इस मामले में ट्विटर ने कहा कि उन्होंने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन किया है।अकाउंट चालू होने के बाद भी ट्विटर की तरफ से आईटी मंत्री को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके अकाउंट के खिलाफ कोई और नोटिस मिलता है तो उनका अकाउंट फिर से ब्लॉक हो सकता है या फिर सस्पेंड किया जा सकता है।