Patna University में इस हफ्ते से एडमिशन प्रक्रिया आरंभ
पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए खुशी की खबर है। पटना यूनिवर्सिटी नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से आरंभ होगा। नामांकन लेने के लिए आप यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। पटना कॉलेज में नामांकन का इंतजार कर रहे छात्रों का अब इंतजार खत्म होगा और नए सत्र में नामांकन के पाएंगे।
इसके साथ ही पटना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि 2 जुलाई से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट डब्लू डब्लू डॉट पटना यूनिवर्सिटी डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 जुलाई है।
वही, प्रोफेसर अनिल कुमार, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमें सेलेक्शन के तरीके पर फैसला करना है, जिसके लिए हम दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि एकेडमिक सेशन अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।