बिहार-नेपाल बॉर्डर पर 8 ड्रोन मिलने पर, SSB ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में सुरक्षाबल अलर्ट पर है। सुरक्षाबल इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ा दी है। इसी बीच बीते दिन 28 जून सोमवार की शाम में बिहार – नेपाल के बॉर्डर पर 8 ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई। सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से 8 ड्रोन और कैमरे जब्त किए। SSB ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।
SSB ने बताया कि जब्त किए गए सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे।गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के इसी थाना क्षेत्र के कुंडावा चैनपुर के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने कुंडवा चैनपुर पुलिस थाने को सौंप दिया।
वही, SHO मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्सौल में तैनात केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के कर्मियों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा देने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि ये खेप नेपाल से लाई जा रही थी और इसे भारत में पहुंचाया जाना था।