कुछ दिन पहले कोरोना से निधन हुआ, अधिकारी का हुआ तबादला
बिहार का सरकारी महकमा अपनी कारगुजारी के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल बिहार में बीते 30 जून को हुए तबादलों की लंबी फेरहिस्त में कृषि विभाग का बड़ा गड़बड़झाला भी सामने आया है।बता दें कि कृषि विभाग में एक ऐसे अधिकारी का तबादला कर दिया गया जिनका निधन 2 महीने पहल हो चुका है।लेकिन विभाग ने उस कृषि पदाधिकारी का भी तबादला कर दिया गया।
आपको बता दें कि दो महीना पहले ही कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा की मौत कोरोना के कारण हो गई थी, लेकिन सरकार की ओर से जो तबादले की सूची जारी की गई उसमें उनका नाम भी शामिल है।अरुण कुमार शर्मा का तबादला पटना जिले से भोजपुर जिले में कर दिया गया था।अरुण कुमार शर्मा पटना जिले के नौबतपुर में पदस्थापित थे। वे मूल रूप से नवादा के रहने वाले थे।उनका निधन 27 अप्रैल को हो गया था।
अरुण कुमार शर्मा को कोरोना होने के कारण जक्कनपुर के निजी हॉस्पिटल में सांस ली थी। लेकिन विभाग के बाबुओं को इसका आभास तक नहीं था और उन्होंने तबादले की सूची में उनका नाम भी जोड़ दिया।जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली और तबादला सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, आनन-फानन में विभाग ने अपने फैसले को वापस लिया। कृषि विभाग ने आदेश को विलोपित करते हुए उनके स्थानांतरण को रद्द कर दिया लेकिन इन सबके बीच विभाग की किरकिरी जमकर हो गई।