मुंबई इंडियंस: तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने IPL के बचे मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए, जानें क्या कहा?
IPL 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा कर चुका है। लेकिन अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल (IPL) के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि अगर मौका मिला तो इसके लिए वह यूएई जाना चाहेंगे।
बता दें कि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके वजह से टीम चैंपियन बनी थी। उन्होंने 2020 आईपीएल में 15 मैचों में 25 विकेट लिए थे। इसके साथ ही आईपीएल के 55 मैचों में 71 विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि टूर्नामेंट यूएई में होगा, जहां पिछली बार इसका शानदार आयोजन हुआ था।
उसके बाद बोल्ट ने कहा अगर मौका मिला तो मैं फिर से टीम से जुड़कर अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म करने की कोशिश करूंगा।’गौरतलब है कि आईपीएल के बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद मई के पहले सप्ताह में इसे निलंबित कर दिया। बीसीसीआई ने इसके बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में करने की घोषणा की है।
बोल्ट ने कहा भारत में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ गई।मैं IPL में मौका मिलने को लेकर काफी शुक्रगुजार हूं।’ IPL के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। बोल्ट ने कहा, ‘टिम के साथ जो हुआ वह काफी निराशाजनक था।