दरभंगा रेलवे ब्लास्ट: गिरफ्तार आतंकी नासिर ने NIA के पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
बिहार के दरभंगा रेलवे ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आतंकी नासिर ने NIA के पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। जिसको जानकार आप हैरान रह जाएंगे।बता दें कि आतंकी नासिर ने पूछताछ में बताया है कि पूरी ट्रेन को ही उड़ाने की साजिश थी। लेकिन उसकी एक चूक की वजह से बड़ा धमाका नहीं ही सका। अगर वह चूक नहीं होती तो पटरी पर दौड़ती ट्रेन में ही बड़ा धमाका होता। बता दें कि आतंकी नासिर ने NIA से कहा कि सिकंदराबाद दरभंगा ट्रेन को उड़ाने की साजिश थी।
यह भी पढ़ें : बाँध टुटा, कई घरों में रातोरात घुसा पानी
नासिर की माने तो उसने पेपर की जगह हार्ड बोर्ड रख दिया था जो एक बड़ी चूक हुई। हार्ड बोर्ड की वजह से ही केमिकल को मिलने में देरी हुई, जिसकी वजह से चलती ट्रेन में धमाका नहीं हो सका। आतंकी नासिर ने NIA की पूछताछ में ये भी कहा कि ट्रेन में रखे बम को काजीपेट में ब्लास्ट होना था, लेकिन ये ब्लास्ट दरभंगा के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ।
इसके साथ ही उसने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के इकबाल काना से उसे बम बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग मिली थी। नाइट्रिक और सल्फ्यूरिक एसिड से उसने यह बम बनाया था। दोनों एसिड के मिलने के बाद ही धमाका होना था।लेकिन हार्ड बोर्ड की वजह से दोनों केमिकल के मिलने में देरी हुई लिहाजा ट्रेन में ब्लास्ट नहीं हो सका।