बिहार में अनलॉक 4 को लेकर मुख्य सचिव ने DM और SP की बैठक, छूट की संभावना कम

 बिहार में अनलॉक 4 को लेकर मुख्य सचिव ने DM और SP की बैठक, छूट की संभावना कम

बिहार सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सात जुलाई के बाद से भी अनलॉक -4 में किसी तरह की कोई विशेष छूट देने के पक्ष में नहीं है। बता दें कि बिहार सरकार मामूली रियायतों के साथ ही अनलॉक-4 के प्रावधानों को सात जुलाई से लागू करने को लेकर जो योजना बनाई है। उसमे कुछ ऐसी ही बात देखने को मिलेगी।

ऐसे में अनलॉक 3 की मियाद 6 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। इसलिए बीते दिन शनिवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलों के DM और SP के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के मामले का जायजा लिया।

दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट में अब नया मोड़, नया खुलासा

इसके साथ ही इस बैठक में अनलॉक 3 में दिए गए छूट के फायदे और नुकसान को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों से मिले फीडबैक को मुख्य सचिव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रखा जाएगा। जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा में मुख्य सचिव ने स्कूल और कॉलेज के साथ ही शैक्षिक संस्थानों को खोलने को लेकर गहन मंथन किया।

आपको बता दें कि बैठक में फीडबैक के दौरान अधिकांश जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी वर्चुअल क्लासेस को ही पठन-पाठन में शामिल करने का सुझाव दिया गया। स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा तीसरे वेब की आशंका को लेकर दिए गए फीडबैक के आधार पर ही राज्य प्रशासन द्वारा अंतिम फैसला लिए जाने की संभावना है।

संबंधित खबर -