बिहार में अगले 48 घंटे में बिजली गिरने की संभावना, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

 बिहार में अगले 48 घंटे में बिजली गिरने की संभावना, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार में जून महीने से शुरू हुई बारिश का सिलसिला जुलाई महीने में भी लगातार जारी है। मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटे में बारिश के साथ व्रजपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश देखने को मिली है। जबकि उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश हुई है।

वही, मौसम विभाग ने 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि फिलहाल सूबे में मानसून की सक्रियता बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक,आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश से बिहार होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल होकर असम तक जा रही है। इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी एवं दक्षिणी पश्चिम भाग में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार के शेष भाग में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है।

संबंधित खबर -