नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कार्यभार संभाला, जानें नई शिक्षा नीति पर क्या कहा?
भारत के नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज गुरुवार को कार्यभार संभाला। उसके बाद उन्होंने कहा कि भारत के एजुकेशन सिस्टम ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत के साथ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में एक समान ज्ञान वाले समाज के निर्माण के लिए छात्रों और युवाओं को आगे लाना हमारी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें: नरेद्र मोदी के मंत्रीमंडल में कौन वो 36 नये चेहरे, क्या है उनका विभाग
बता दें कि बीते दिन बुधवार को हुऐ मंत्रिपरिषद विस्तार में धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।शिक्षा मंत्री बनने से पहले प्रधान भारत सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे थे।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्रालय संभालने के बाद पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तकनीकी संस्थानों के निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाद के दौरान भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने केंद्र के वित्त पोषण वाले प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा के ऐसे मॉडल बनाने में प्रगति की आवश्यकता है जिनमें कोई बाधा न हो और जो शिक्षार्थियों को सीखने के ऐसे अवसर मुहैया करा सकें जिनकी उन्हें आवश्यकता है।