पूर्व विधायक मंजीत सिंह आज दुबारा JDU में होंगे शामिल, RJD के दावा फेल
पटना JDU कार्यालय में आज रविवार को पूर्व जेडीयू विधायक मंजीत सिंह CM नीतीश कुमार की उपस्थिति में JDU में दुबारा शामिल होंगे। बता दें कि पटना कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां वे दोबारा जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही राजद के दावा फेल होता दिखाई दे रहा है।बीते 1 जुलाई को मंजीत कुमार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी यादव के साथ फोटो ने जदयू में खलबली मचा दी थी। यह दावा किया था कि वे 3 जुलाई को राजद में शामिल होंगे।तब नीतीश कुमार ने एक्शन लेते हुए उन्हें मनाने के लिए अपने कई नेताओं-मंत्रियों को भेजा था।
यह भी पढ़ें: बदल गयी है Whatsapp की प्राइवेसी, क्या आपने जाना ?
उसके बाद से कहा जा रहा था कि मंजीत सिंह अब कहीं नहीं जाएंगे और वे दोबारा जदयू मे ही आएंगे। बता दें कि मंजीत सिंह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक हैं। वे दो बार जदयू से विधायक रहे हैं, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के कोटे में चली गई।इसलिए यहां से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया।
जिसके बाद मंजीत ने जदयू छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था।हालांकि उनकी हार हो गई थी, लेकिन उन्होंने 40 हजार वोट लाकर भाजपा का खेल बिगाड़ दिया था और मिथिलेश तिवारी भी जीत नहीं पाए।तब से माना जा रहा था कि जदयू उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी, लेकिन चुनाव बीतने के आठ महीने बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ।उल्टा उनके जदयू में दोबारा वापसी के कयास लगाये जा रहे थे।