आकाशीय बिजली का कहर: UP, MP समेत राजस्थान में बीते दिन रविवार को बिजली गिरने से 67 लोगों की मौत

 आकाशीय बिजली का कहर: UP, MP समेत राजस्थान में बीते दिन रविवार को बिजली गिरने से 67 लोगों की मौत

यूपी, एमपी और राजस्थान में बीते दिन रविवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने लोगों पर जमकर कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली गिरने से UP यानी उत्तर प्रदेश में 38 लोगों की मौत हुई है। वही, राजस्थान में 20 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश (MP) में 7 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि राजस्थान में हुए मौतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त की है। साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद राशि देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के सिर्फ जयपुर में बिजली गिरने 12 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: 5 साल बाद नीतीश कुमार ने लगाया जनता दरबार

वही, यूपी के कई अलग – अलग जिलों में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटा है। राज्य में कुल 40 लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोग घायल भी हुए है।कानपुर और आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। यूपी सरकार ने प्रयागराज की तहसील कोरांव, बारा, करछना और सोरांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत राशि देने का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (MP) के अलग-अलग जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 2 शिवपुर जिले के थे और 2 ग्वालियर के। इसके अलावा शिवपुरी, अनुपुर, और बेतुल जिलों में भी एक-एक की मौत दर्ज की गई है।

संबंधित खबर -