PM Care Fund के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 2 शातिरों को दिल्ली पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार

 PM Care Fund  के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 2 शातिरों को दिल्ली पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार

पीएम केयर फंड के नाम पर ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों को दिल्ली पुलिस में राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों ठगों को पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार शातिरों के निशानदेही पर पुलिस अन्य शातिरों की पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: 5 साल बाद नीतीश कुमार ने लगाया जनता दरबार

वही, पीरबहोर थानेदार शबीउल हक ने बताया कि दिल्ली पुलिस साइबर ठगी के मामले में आई है और 2 शातिरों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दिनों ठगों की पहचान पुलिस मुसल्लहपुर से राकेश कुमार और पटना सिटी से समीम खान के रूप में हुई है। पुलिस दोनों के पास से कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किया है।

आपको बता दें कि पकड़े गये शातिरों द्वारा पीएम केयर फंड के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कई लोगों से ठगी की गई है। इसकी जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल कर रही है। जांच के दौरान ही दो संदिग्धों का लोकेशन कदमकुआं में मिला था। दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में शनिवार को पटना पहुंची थी। जहां वह पीरबहोर थाना पुलिस के साथ छापेमारी करने गए थे।

संबंधित खबर -