शेर बहादुर देउबा ने 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता की वापसी, विपक्ष गठबंधन के तैयारी में

 शेर बहादुर देउबा ने 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता की वापसी, विपक्ष गठबंधन के तैयारी में

नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा बीते दिन मंगलवार को 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी की है।‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया। बता दें कि शेर बहादुर देउबा की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट  द्वारा सोमवार को दिए गए फैसले के अनुरूप ही हुआ है।सुप्रीम कोर्ट ने केपी शर्मा ओली को हटाते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए देउबा के दावे पर मुहर लगाई थी।

यह भी पढें – क्या बिहार पंचायत चुनाव में लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रधानमंत्री ओली के 21 मई के संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया था और देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था। उसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने देउबा को नियुक्ति के बारे में सूचित किया।

इसके साथ ही आपको बता दें कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शपथ ग्रहण कब होगा,क्योंकि इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा।

संबंधित खबर -