बिहार में मानसून दुबारा हुआ सक्रिय, सभी 38 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में मानसून दुबारा सक्रिय हो गया है। सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह के बाद राज्य में बारिश की उम्मीद है। आज शनिवार को राजधानी पटना का आकाश काले बादलों से भरा रहेगा।
बता दें कि एक सप्ताह से मौसम काफी शुष्क हो गया था। उमस भरी गरमी से लोगों त्राहिमाम कर रहे थे तेज धूप से परेशानी बढ़ गई थी। लेकिन शनिवार की सुबह से ही मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आजकल मौसम में उतार-चढ़ाव होना सामान्य बात है। वर्तमान में लोगों को बारिश के दौरान बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने औरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने से मौसम ने करवट लिया है। कुछ जिलों में भारी तो कुछ जिलों में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।