देश में बर्ड फ्लू से पहली मौत, AIIMS में 11 साल के बच्चे ने तोड़ा दम
देश में बर्ड फ्लू से बीते सोमवार 19 जुलाई को 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा AIIMS के पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती था। डाक्टर के अनुसार बच्चा (H5N1) वायरस से संक्रमित था। देश में इस साल बर्ड यह पहली मौत हुई है।
देश भर में मनाया जा रहा है बकरीद, जाने किन किन नेताओं ने दी बधाई
बता दें कि बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसे 2 जुलाई को AIIMS में भर्ती कराया गया था। बच्चा डी-पांच वार्ड में भर्ती था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही, वायरस का पता लगाने के लिए एम्स द्वारा बच्चे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें मंगलवार को एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है।
डाक्टर ने बताया कि एच5एन1 वायरस खास तौर पर पक्षियों और मुर्गे-मुर्गियों में होता है। यह पक्षियों में बहुत तेजी से फैलता है और उनसे मनुष्य में भी फैल सकता है। इस वायरस की पहली बार पहचान 1996 में चीन में की गई थी। बर्ड फ्लू के इस वायरस की चपेट में आने से पक्षियों की मौत हो जाती है।