बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बेलवा में रिसाव शुरू, जिले के DM को दी गई सूचना

 बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बेलवा में रिसाव शुरू, जिले के DM को दी गई सूचना

बिहार के कई हिस्सों सहित नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। शिवहर में बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण उफान आ गया है । पिपराही प्रखंड के बेलवा घाट में डैम सुरक्षा तटबंध में रिसाव होने लगा है। रिसाव की सूचना जिले के डीएम सज्जन आर को दिया गया है।

सूचना के मिलने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम (SDM) इश्तियाक अली अंसारी को रिसाव स्थल का निरीक्षण का निर्देश किया, उसके बाद एसडीएण ने रिसाव स्थल का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार को जल्द से जल्द रिसाव की मरम्मती करने का निर्देश दिया।

जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि काफी संख्या में मजदूर रिसाव रोकने के कार्य में लगे हुए हैं। एसडीएम ने कहा है कि बहुत जल्द मरम्मती का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। मौके पर अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी, बीडीओ वासीक हुसैन और दीपक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

संबंधित खबर -