औरंगाबाद में बालू का अवैध कारोबार को रोकने पहुंची पुलिस पर, माफियाओं ने किया हमला

 औरंगाबाद में बालू का अवैध कारोबार को रोकने पहुंची पुलिस पर, माफियाओं ने किया हमला

बिहार के औरंगाबाद जिले में कजपा नदी के ईंट-भट्ठा के समीप बालू का अवैध कारोबार रोकने पहुंची रफीगंज थाने की पुलिस पर माफियाओं हमला कर दिया। इतना ही नहीं बालू माफियाओं ने हाथापाई और दुर्व्यवहार भी किया । इसके साथ ही पुलिस को धमकाने के लिए उन्होंने फायरिंग भी की। वही, बालू का अवैध कारोबार के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि कजपा ईंट-भट्ठे के पास अवैध ढंग से बालू ढोया जा रहा था।उसके बाद,सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया। ASI कृपाल जस्तूस खाखा व शहजाद अख्तर पुलिस बल के साथ कजपा नदी के पास पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि नदी के पास ईंट-भट्ठे पर ओवरलोडेड 3 ट्रैक्टर बालू छिपा कर रखा गया है। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर को जब्त लिया। रात होने के कारण ट्रैक्टर को थाना लाना ठीक नहीं समझा गया।

यह भी पढ़ें: पटना में बिग बाजार के सामने कपड़ा व्यवसायी को गोलियों से भूना

हालांकि, पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर के चालकों की खोजबीन भी की गयी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया तो पुलिस कजपा भुइयां बिगहा गांव में पहुंची और चालक के बारे में पता किया तो दो दूसरे ट्रैक्टर के चालक मिले, जिसके माध्यम से दो ट्रैक्टरों को ईंट-भट्ठा से किसी तरह निकाल कर सड़क पर लाया गया।रात में ही दो ट्रैक्टरों को रफीगंज भेजा गया एवं एक ट्रैक्टर को चालक नहीं मिला तो उसे पुलिस के निगरानी में रखा गया।

इसी दौरान रात में ट्रैक्टर के आगे एक स्कॉर्पियो लगाकर उसमें से 4 व्यक्ति उतरे और भय बनाकर ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। पुलिस द्वारा इंकार करने पर वे लोग उग्र हो गये और पुलिसकर्मियों को गाली गलौज करने लगे। कजपा गांव में तेज आवाज देकर ग्रामीणों को बुलाया गया। आवाज सुन 25 से 30 ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर आए और सभी पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और ट्रैक्टर को ले जाने के कोशिश करने लगे।

जानकारी के मुताबिक, आपकी बता दें कि पुलिस कर्मियों ने अपने आप को घिरते देख रफीगंज थाना से और अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाया गया। एएसआई दिलीप मंडल पुलिस बल के साथ पहुंचे तब तक ग्रामीण ट्रैक्टर से बालू गिराकर नदी की ओर ट्रैक्टर ले गये और एक गड्ढे में गिरा दिया।रफीगंज से पुलिस बल को आते देख सभी अपराधी व माफिया गोलीबारी करते हुए भागने लगे। भाग रहे लोगों का पुलिस बल ने पीछाकर दो लोगों को पकड़ लिया।पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों के जब्त करने में सफलता पायी है।

संबंधित खबर -