22th July : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

 22th July : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

Top 10 news

शुरुआत राज्य की बड़ी खबरो के साथ-

  • बिहार की सियासत (Bihar Politics) से जुड़ी इस बड़ी खबर के लिए 31 जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा। हम बात कर रहे हैं सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अगले अध्‍यक्ष (JDU National President) की घोषणा की। 
  • जाति आधारित जनगणना का मद्दा एक बार फिर गरमा गया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि केवल एससी-एसटी की जनगणना की जाएगी। इस पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने इसको लेकर ट्वि‍टर पर जमकर सरकार की आलोचना की है। 
  • मौसम का मिजाज (Condition of Weather) इन दिनों बदला दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश कम होने से सूबे में गर्मी और उमस बढ़ेगी। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होने लगा है।
  • पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ओर दरभंगा से फारबिसगंज तक एक नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। दरभंगा से झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर होते हुए फारबिसगंज तक ब्राड गेज के रेल लाइन का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। 

अब एक नजर देश की बड़ी खबरों पर

  • कुमार विश्वास ने ट्वीट किया और कहा कि मुझे सरकारों-नेताओं की बेशर्मी का दुख नहीं है। उस संवेदनहीनता का तो दीर्घकालिक निजी अनुभव है। मुझे कष्ट उन हज़ारों फ़ोन करने वालों की ख़ामोशी का है जो उन कठिन दिनों में सिलेंडर/कन्सन्ट्रेटर की एक मिनट की देरी पर दस कॉल करते थे। नागरिकों की बेचैनी का मर जाना लोकतंत्र का शोकपर्व है।
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने संसद को गुरुवार को सूचित किया कि 2020-21 में 13,327 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है, जो प्रति दिन लगभग 37 किलोमीटर बैठता है।
  • संसद के मानसून सत्र में ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ पर राज्‍यसभा में जवाब देते हुए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एक वेब पोर्टल द्वारा 18 जुलाई को एक बेहद सनसनीखेज कहानी प्रकाशित की गई थी। 18 जुलाई की प्रेस रिपोर्ट भी भारतीय लोकतंत्र और इसकी सुस्थापित संस्था को बदनाम करने का प्रयास प्रतीत होती है। 
  • पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। ये यूनिवर्सिटी वहां अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मॉडल का कार्य करेगी। 

अब एक नजर दुनिया की कुछ अहम खबरों पर

  • ईरान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं। इस बीच प्रदर्शनों को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है। यह क्रम लगातार एक सप्ताह से चल रहा है। इंटरनेट एक्सेस एडवोकेसी ग्रुप ने इंटरनेट की इस बाधा के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है। 
  • कोरोना की दूसरी लहर ने पाकिस्‍तान ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कराची में बड़ी संख्‍या में कोरोना के डेल्टा वैरि‍एंट के मामले मिले हैं। कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि शहर में कोविड की स्थिति बहुत खतरनाक और गंभीर चिंता का कारण बन गई है।

संबंधित खबर -