सावन के पहले सोमवार पर, बिहार के विभिन्न जिलों में भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने जुटे भक्‍त

 सावन के पहले सोमवार पर, बिहार के विभिन्न जिलों में भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने जुटे भक्‍त

सावन के पहले सोमवार पर बिहार के विभिन्न जिलों में भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने के लिए भारी संख्या में भक्‍त जमा हुए हैं। कोरोना के कारण अभी सारे मंदिर बंद है। इसलिए मन्दिर के पट बंद है, जिसके कारण भक्‍त मंदिर के बाहर ही जल, पुष्प चढ़ाकर, पूजा अर्चना करके वापस लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात

इसी बीच आरा से एक खबर सामने आ रही है कि जिले के प्रसिद्ध आरण्‍य देवी मंदिर को बंद किए जाने से नाराज भक्त आज सुबह से ही धरने पर बैठ हुए है। बता दें कि जिला प्रशासन ने भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए मंदिर को बंद कराया है।पुजारियों ने प्रशासन के इस रुख का विरोध करते हुए मंदिर खोले जाने की मांग की। अक्सर सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव के मंदिर में भक्तों का भारी संख्या में भीड़ जमा होती है।

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछली चार मई से मंदिर बंद हैं। मंदिरों की बंदी को लेकर पिछले कुछ दिनों से सियासत तेज हो गई है।सरकार में सहयोगी भाजपा ने भी मंदिरों को खोलने की मांग उठाई है। पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के बाद अब मंदिरों को भी खोलने की मांग की थी।d

संबंधित खबर -