नीतीश कुमार के मंत्री मुकेश साहनी को योगी की पुलिस वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका,फिर विमान से भेज दिया कोलकता

 नीतीश कुमार के मंत्री मुकेश साहनी को योगी की पुलिस वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका,फिर विमान से भेज दिया कोलकता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को योगी सरकार के पुलिस वाराणसी एयरपोर्ट पर बीते दिन रविवार को रोक दिया। बता दें कि मुकेश सहनी को टर्मिनल से बाहर तक नहीं निकलने दिया। जानकारी के अनुसार, सहनी नई दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगमन क्षेत्र में ही रोककर दूसरे विमान से कोलकता भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद उन्हें वापस दिल्ली भेजने की तैयारी थी, लेकिन शाम तक नई दिल्ली के लिए कोई विमान नहीं होने के चलते इंडिगो के विमान से उनको कोलकाता भेज दिया। मुकेश सहनी उन्नाव के एक स्कूल में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे, जिसे अनुमति नहीं होने के कारण रद्द कर दिया।

आपको बता दें कि जब इसकी सूचना कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया।पार्टी के अध्यक्ष ने बताया कि मुकेश सहनी के आगमन को देखते हुए विमान का टिकट पूर्व में बदल दिया गया था इस दौरान एयरपोर्ट पर एडिशल एसपी, एडीसीपी काशी, सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही। एयरपोर्ट के बाहर सड़क किनारे विद्युत पोल व अन्य स्थानों पर रात में लगाये गए पार्टी के बैनर और होर्डिंग्स को भी हटवा दिया गया

संबंधित खबर -