देश में कोरोना के नए मामले में वृद्धि, पिछले 24 घंटे में 43 हजार 654 संक्रमित मरीजों की पुष्टि

 देश में कोरोना के नए मामले में वृद्धि, पिछले 24 घंटे में 43 हजार 654 संक्रमित मरीजों की पुष्टि

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले में एक बार फिर से इजाफा हुआ है।किसी दिन कोरोना का गिरता ग्राफ थोड़ा राहत देता है तो कोरोना का बढ़ता आंकड़ा फिर से डराने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43654 नए मामले की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना से संक्रमित 640 मरीजों की मौत हुई है।

बता दें कि कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 हो गई है।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 99 हजार 436 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 147 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 44,61,56,659 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 40,02,358 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

संबंधित खबर -