देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले, फिर से लगा डराने, बीते 24 घंटे में मिले 43509 नए मामले, 640 मरीजों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार फिर से डराने लगा है। हर दिन कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए तीसरी लहर की चेतावनी सही साबित होती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42509 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से 640 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें : शहाबुद्दीन की पत्नी हुई बीमार, अस्पताल में पहुंचे ये नेता
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर चार लाख के आंकड़े को पार करते हुए 4,03,840 हो गई है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 97.38 फीसद हो गई है।
इसके अलावा आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 38,465 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई है। जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ से ज्यादा (3,07,01,612) हो गई है।वही, कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गई है।