हेयर फॉल को रोकने और बालों के सुंदरता बढ़ाने के लिए आवंला जूस का इस्तेमाल करें
आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है। हेयर फॉल को रोकने के लिए वे क्या – क्या इस्तेलाम नहीं करते हैं। उसके बावजूद भी रुकता भी नहीं रूकता है। बालों के सुंदर दिखने के लिए भी बहुत से टिप्स का फ्लो करते है।जिसका ज्यादा फायदा असर नहीं दिखाई देता है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको बताएंगे आवंला जूस के बारे में। जिसका इस्तेमाल करने से बाल झड़ना की समस्या कम होता हैं साथ ही बाल साइन भी करता है।
1.आंवला जूस को बालों में लगाने से बाल चमकदार ही नहीं बनते बल्कि इससे बाल स्ट्रॉन्ग भी बनते हैं। इसके साथ ही बालों के झड़ने की समस्या है तो आंवले का इस्तेमाल करें। इसके लिए बालों की मसाज आंवला ऑयल से करें। यह बालों के लिए सुपरफूड कहा जाता है।
2.प्राकृतिक आंवला ऑयल बनाने के लिए नारियल के तेल में आंवला पाउडर मिलाकर इसे भूरा होने तक पकाएं। अब इस आंवला ऑयल को ठंडा होने पर बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। बालों में चमक लाने के लिए आंवला का फ्रेश जूस बहुत फायदेमंद है। आंवले के जूस में कुछ बूंदे नींबू की मिला लें ।
3.बालों को मजबूती और शाइनिंग देने के लिए आंवला पाउडर में रीठा और शिकाकाई का मिश्रण बनाएं। इसके लिए आंवला पाउडर शिकाकाई पाउडर और रीठा पाउडर लें। इसको पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में लगाएं और सूखने के बाद सिर धो लें