मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 1 करोड़ की शराब समेत 3 गाडियों को किया जब्त, दो ड्राइवर गिरफ्तार

 मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 1 करोड़ की शराब समेत 3 गाडियों को किया जब्त, दो ड्राइवर गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब के कारोबार लगातार जारी है। एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां बीते दिन शुक्रवार को कांटी पुलिस ने सूचना के आधार पर लसगरीपुर के समीप छापेमारी कर 546 कार्टन शराब बरामद की है। शराब लदी एक ट्रक, एक बोलेरो व एक कार भी जब्त की गई है। पुलिस द्वारा जब्त शराब की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

इसके साथ ही कांटी पुलिस ने दो गाड़ियों के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालकों की पहचान कर ली गई है।थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि मीनापुर के टेंगरारी निवासी अरविंद कुमार व पंजाब के जालंधर राजवेंद्र सिंह को शराब लोड वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही, पूछताछ करने के बाद दोनों चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के आधार पर शराब धंधेबाजों को चिह्नित किया गया है। मीनापुर के 5 शराब धंधेबाजों समेत 11 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि मीनापुर के शराब धंधेबाजों ने पंजाब से शराब की खेप मंगवाई थी जिसे मीनापुर व सीमावर्ती पूर्वी चंपारण के इलाके में खपाने की तैयारी की जा रही थी। तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और छापेमारी की।

संबंधित खबर -