CBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 99% अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय के छात्र तिलक झा बने कॉमर्स टॉपर, CA बनने की चाहत

 CBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 99% अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय के छात्र तिलक झा बने कॉमर्स टॉपर, CA बनने की चाहत

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट बीते दिन शुक्रवार 30 जुलाई को जारी कर दिया है। बोर्ड में 99 प्रतिशत अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय के छात्र तिलक झा कॉमर्स टॉपर बने हैं। तिलक झा को पांच विषयों में तिलक को 99-99 अंक मिले हैं। कॉमर्स टॉपर तिलक झा सीए बनना चाहते हैं। तिलक 10वीं बोर्ड में 93.4 अंक आए थे।

यह भी पढ़ें: जातिगत जनगणना के लिए नीतीश से मिले तेजस्वी

बता दें कि पिछले साल 2020 में भी 12वीं बोर्ड में केंद्रीय विद्यालय की आर्ट्स छात्रा अनन्या 99 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी थीं। इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तिलक का मूल्यांकन 10वीं से लेकर 12वीं तक के आधार पर किया गया है। सभी विषयों में उसे 99 अंक मिले हैं। कॉमर्स का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। साइंस में इसी स्कूल के हर्ष प्रकाश को 96.4 प्रतिशत तो सतीश कुमार को 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

वही, कॉमर्स टॉपर तिलक झा सीए बनना चाहते है। उन्होंने अपने सीए (CA) बनने की चाहत के बारे में बताया कि 10वीं से लेकर 11वीं और 12वीं प्री बोर्ड में भी जिस तरह से परीक्षा में अंक आ रहे थे, उससे इस लक्ष्य को लेकर आशान्वित था।स्कूल की ओर से ऑनलाइन परीक्षा भी ली गई थी। तिलक के पिता गन्नीपुर निवासी वीरेंद्र झा और मां सरस्वती मिश्रा ने बताया कि लॉकडायन में तिलक की पढ़ाई नहीं रुकी। यह उसकी मेहनत का फल है।

संबंधित खबर -