कटिहार में व्यवसायी को निशाना बनानेवाले गिरोह के 6 बदमाशों को STF ने किया गिरफ्तार, 1.40 करोड़ रंगदारी की मांग
बिहार के कटिहार जिले में रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को निशाना बनानेवाले गिरोह के 6 बदमाशों को एसटीएफ (STF) ने बीते दिन शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने कटिहार के व्यवसायी सुनील कुमार बुबना और मनो कुमार सिंह ने हाल में ही रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी में 1.40 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी।
एसटीएफ के मुताबिक शुक्रवार को कटिहार के कदवां थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान प्रभात कुमार झा, राजा कुमार, भाष्कर झा, सौरभ कुमार उर्फ राणु, अंकित सिंह और अजीत कुमार उर्फ गुड्डू शामिल है। अपराधियों के पास से पिस्टल, कट्टा, 11 गोलियों के अलावा रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद हुआ है।
पिछले दिनों ही इस गिरोह ने व्यवसायी सुनील कुमार बबुना से रंगदारी की मांग की थी। रकम नहीं मिलने पर उन्हें निशाना बनाया गया था। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए थे। इस गिरोह ने मनोज कुमार सिंह नामक व्यवसायी से भी रंगदारी की मांग की थी।रकम नहीं मिलने पर बदमाशों ने 27 जुलाई को सुनील कुमार बबुना पर फायरिंग की गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। इन बदमाशों के खिलाफ कदवां थाना में मामला दर्ज है।कटिहार में व्यवसायी को निशाना बनानेवाले गिरोह के 6 बदमाशों को STF ने किया गिरफ्तार, 1.40 करोड़ रंगदारी की मांग