31th July : जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
शुरुआत राज्य की बड़ी खबरों के साथ
दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय में शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में JDU का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लोकसभा में संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें जदयू की कमान सौंप दी।
बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई (Jamiu) जिले में बड़ी नक्सली वारदात हुई है। वहां दो दर्जन से अधिक माओवादी नक्सलियों ने पटना-हावड़ा रेल मार्ग (Patna-Howrah Rail Route) पर स्थित चौरा स्टेशन को कब्जा कर ट्रेनों का परिचालन घंटों रोके रखा।
कोविड संक्रमण में कमी आने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे पुनर्बहाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने सासाराम-पटना (03211/12) सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इस घोषणा को रद कर दिया गया है।
संभावित कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में चिकित्सकों व नर्सों की कमी आड़े आ सकती है। बीते कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 25 आयुष चिकित्सकों व 50 नर्सों के सहारे सदर अस्पताल के कोविड वार्डों में भर्ती मरीजों का इलाज करने में विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
अब एक नजर देश की बड़ी ख़बरों पर
बंगाल के आसनसोल से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया। उन्होंने फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट में अपने ‘मन की बात’ साझा की है। उन्होंने लिखा कि अलविदा। मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं।
इंतजार की घड़ी अब समाप्त हुई, संयुक्त राष्ट्र के नियमों के मुताबिक भारत एक अगस्त, 2021 में एक महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता संभालेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय इस अवसर का भारतीय कूटनीति के लिहाज से भरपूर इस्तेमाल करने की रणनीति बनाने में लगा है।
भारत की महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन टोक्यो ओलिंपक में बहुत ही शानदार रहा है। शनिवार को डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2019 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर्स के साथ संवाद खत्म हो गया है। पीएम मोदी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों से बातचीत की गई। पीएम ने एक-एक कर सभी अधिकारियों से बात करते हुए देश में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में अपना संबोधन दिया।
अब एक नजर दुनिया की कुछ बड़ी ख़बरों पर
कोरोना की करारी मार झेल चुके ब्रिटेन ने अब लोगों की फिटनेस के लिए सायक्लिंग पर जोर दिया है। ब्रिटिश हुकूमत ने देश भर में साइकिल चलाने और पैदल चलने को बढ़ावा देने के लिए 33.8 करोड़ पाउंड (472 मिलियन डॉलर) के पैकेज का एलान किया है।
अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले जारी रखने की बात कही है। न्यूज इंटरनेशनल ने विदेश विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अमेरिकी बलों की वापसी के बाद अगर युद्ध प्रभावित इस देश में आतंकी शिविर पाए गए तो बाइडन प्रशासन तत्काल कदम उठाएगा।