LJP में टूट के बाद, पहली बार दिल्ली से पटना आ रहे प्रिंस राज, शाम में LJP और दलित सेना के साथ करेंगे बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट के बाद आज पहली बार समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज दिल्ली से पटना आ रहे हैं। वे पटना में आज रविवार के शाम पारस गुट वाली एलजेपी और दलित सेना के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि यह पहला मौका है जब प्रिंस राज जनता के सामने आयेंगे।
यह भी पढ़ें: अपने जात से अलग ब्याह किया तो पिता का किया ये हाल
चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने उन्हें एलजेपी बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। वही एलजेपी में पूरे विवाद के दौरान प्रिंस राज न तो सामने आए और न ही उन्होंने कोई बयान दिया है। पार्टी में जारी कलह के बीच एक युवती ने उनके ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया। उसके बाद भी वे इस मामले से जुड़ा जवाब देने के लिए सामने नहीं आए।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि आज रविवार को प्रिंस राज पार्टी कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठों के नेताओं के साथ-साथ दलित सेना के कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे।पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बीच पारस गुट वाले एलजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। बैठक का नेतृत्व प्रिंस राज करेंगे।जानकारी ये भी है कि इसका रिमोट कंट्रोल केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पास होगा।