नालंदा: वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, बड़ी बेटी झुलसी

 नालंदा: वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, बड़ी बेटी झुलसी

खराब मौसम के बाद वज्रपात की चपेट में आने से रविवार को एक महिला और उसकी छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बड़ी बेटी हादसे में झुलस गई. घटना नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव की है. धोबी बीघा गांव के खंधा में धान रोप कर एक मां अपनी दो बेटियों के साथ आ रही थी. रास्ते में बारिश के बाज वज्रपात की चपेट में तीनों आ गईं जिससे यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अस्थावां थाना की पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतका रुदल पासवान की 45 वर्षीया पत्नी काबो देवी और 13 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है. वज्रपात से झुलसने वाली उसकी बड़ी बेटी पूजा कुमारी है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपनी दो बेटियों के साथ खंधा में धान रोप कर लौट रही थी. इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और बारिश हो गई. अचानक वज्रपात की चपेट में तीनों आ गईं. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी पूजा गंभीर रूप से झुलस गई है.

संबंधित खबर -