दो परिवारों की भिडंत में जमकर चली लाठियां, फूटे सर
बिदुपुर/वैशाली: ताबड़तोड़ लाठियां बरस रही थी. किसी के सर पर लग रही थी किसी का कन्धा टूट रहा था. सड़क किनारे हो रही लड़ाई से युद्ध क्षेत्र से नजारा दिख रहा था. जिसने भी देखा, बस थी बोला- बाप रे बाप…
हंगामे और बवाल की यह तस्वीर है बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर की है, जहां मछली बेचने को लेकर हुए बवाल के बाद दो पक्षों के बीच दर्जनों लोग एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते दिखे. एक दूसरे पर लाठियां बरसाते लोगों के बीच छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं और लड़कियां भी एक दूसरे पर लाठियां चटकाथी दिख रही थी. ऐसा लग रहा था कि आज जो बीच में आएगा, वो मरेगा. देखिये कैसे लाठियां बरसाई जा रही है. हाथों में और भी कई हथियार नुमा चीजें दिखाई दे रही है.
समस्तीपुर में जमीन कब्जाने को लेकर बवाल, कई राउंड फायरिंग
हंगामे और बवाल की खबर पर पुलिस भागी भागी पहुंची और फिर पुलिस वालों ने लाठियां चलाई. क्या करते, न चलाते तो जो पहले से चल रही थी वो नही रूकती. पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए हंगामा और बवाल कर रहे लोगों को मौके से भगाया. इस खौफनाक लड़ाई में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुए इस खौफनाक लड़ाई में घायलों की तरफ से दो अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई है.
जिले के एसपी ने बताया कि मछली बेचने के मामूली विवाद को लेकर यह पूरा बवाल हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से एफ आई आर दर्ज की गई है और पुलिस कार्रवाई कर रही है.