टोक्यो ओलंपिक 2020 : हॉकी टीम को बेल्जियम में मिली हार के बाद, PM नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

 टोक्यो ओलंपिक 2020 :  हॉकी टीम को बेल्जियम में मिली हार के बाद, PM नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ 2-5 से हार का सामना करना पड़ा।भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका है। भारतीय पुरुष टीम अब ब्रोन्ज मेडल के लिए खेलेगी।बता दें कि कुश्ती में भी सोनम मलिक को महिलाओं की 62 किग्रा वर्ग के पहले राउंड सामना करना पड़ा। वही, पहले मुकाबले में एथलेटिक्स में भाला फेंक एथलीट अन्नू रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं।

आपको बता दें कि इस हार ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम के साथ करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों का दिल भी तोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया कि जीत और हार तो जिंदगी का हिस्सा है। हमारी मेंस हॉकी टीम ने अपना बेस्ट दिया।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘जीत और हार तो जिंदगी का हिस्सा है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में हमारी भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अपना बेस्ट दिया। भारतीय टीम को अगले मैच के लिए और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।’

इसके साथ ही बता दें कि सोनम को एशियन सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया की पहलवान से हार मिली। मंगोलियाई पहलवान को क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद सोनम रेपेचेज से भी बाहर हो गई। अब आज के आखिरी मुकाबले में भारतीए एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर पुरुषों के गोला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

संबंधित खबर -