पटना AIIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 8.19 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
पटना AIIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां नौकरी के नाम पर एक महिला से 8 लाख 19 हजार 900 रूपये लिया है।उसके बाद काफी दिनों तक वह टहलाते रहा, नौकरी नहीं होने पर जब पंकज से रुपये की मांग की तो उन्होंने धमकी देते हुए गाली-गलौच की। पीड़ित महिला रामनगर फुलवारीशरीफ निवासी अलका कुमारी ने थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।फुलवारीशरीफ पुलिस ने ठगी करने वाला आरोपित पंकज कुमार को पटना एम्स से गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने बताया कि रामनगर फुलवारी के सुनील कुमार सिंह की पुत्री अलका द्वारा ठगी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महिला ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि एम्स पटना में माइक्रोबायोलॉजी विभाग एमटीएस पोस्ट पंकज कुमार पिता अरुण वर्मा ने एम्स के नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख 19 हजार 9 सौ रुपये लिये थे।
आपको बता दें कि आरोपित पंकज कुमार एम्स में माइक्रोबायोलॉजी विभाग आईपीडी के चौथा तल्ले पर एमटीएस पोस्ट पर कार्यरत है। यह मूल रूप से औरंगाबाद जिले के गोह ब्लॉक के उपहारा थाने के तेयाप गांव का रहने वाला है। महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने पर पुलिस भेज कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है। एकाउंट से छह लाख उन्नासी हजार नौ सौ व नकद दो लाख देने की बात कही गई है। एकाउंट से ट्रांसफर करने की कॉपी भी संलग्न है। साथ ही महिला ने यह भी बताया कि यह उसने जमीन गिरवी रख कर रुपये दिया था।