वैशाली जिले में कार्यरत ANM को सिविल सर्जन काम से किया बेदखल, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक पहुंची बात

वैशाली जिले में कार्यरत एएनएम को सिविल सर्जन वैशाली ने काम से बेदखल कर दिया है जिस के कारण सभी एएनएम का गुस्सा आज सदर अस्पताल में फूट पड़ा। कोरोना की वैक्सीनेशन अभी चल रही है और पीएचसी,रेफरल अस्पताल से लेकर सभी सरकारी स्वास्थ केंद्रों पर बेतहाशा भीड़ बढ रही है।
साथ ही सरकार का आदेश भी है कि एक भी ब्यक्ति टीका से वंचित नहीं रहे। इसके बावजूद जहां एक ओर स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है फिर भी एएनएम को काम रखने के बजाए दूध की मख्खी की तरह उठा कर फेंक दिया गया। यहां तक कि पेमेंट भी बाकी है।
वैशाली सिविल सर्जन से लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक बात पहुंचे चुकी है।लेकिन वैशाली जिले के एएनएम की फरियाद सुनने वाला कोई भी नहीं। कुर्सी वाले या तो अपनी कुर्सी बचा रहें हैं या धौंस दिखा रहे हैं। जनता मरे तो मरे।