10 माह के अयांश को बचाने के लिए चाहिए 16 करोड़ के इंजेक्शन, लोगों से मदद की गुहार

 10 माह के अयांश को बचाने के लिए चाहिए 16 करोड़ के इंजेक्शन, लोगों से मदद की गुहार

बिहार के बेटे को दुर्लभ बीमारी से बचना 16 करोड़ के इंजेक्शन की एक डोज से संभव है। 10 माह के अयांश के मम्मी – पापा के पास इतने पैसे नहीं है कि वे अपने बच्चें को बचा सके। बच्चे के साथ उसके माता पिता पटना के रुकनपुरा में रहते हैं। माता – पिता स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी (एसएमए) बीमारी से पीड़ित बच्चे अयांश को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

इसके साथ ही अयांश की मां नेहा सिंह ने बताया कि जब अयांश दो महीने का था उस समय इस बीमारी के बारे में पता चला। बताया कि अभी बच्चे के गर्दन का एक हिस्सा काम करना बंद कर चुका है। वे अपने बेटे के इलाज के लिए रुपये इकट्ठा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

चिकित्सकों ने बताया है कि ये बीमारी एक लाख बच्चे में किसी एक को होता है। मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो इस बीमारी के लक्षण के साथ जन्म लेने वाले बच्चे ज्यादा से ज्यादा दो साल तक ही जिंदा रह पाते हैं। माता – पिता ने अयांश को बचाने के लिए आम लोगों से लेकर सरकार तक से गुहार लगाई है।वही, अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बच्चे के साथ जाकर मदद मांगने के लिए आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

आपको बता दें कि अयांश के माता – पिता पैसे इकट्ठा करने के लिए क्राउडफंडिंग का भी सहारा ले रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से अयांश की मां नेहा सिंह ने संपर्क किया और बेटे की जिंदगी के लिए भीख मांगी लेकिन इसमें भी कोई खास मदद नहीं मिली है।बच्चे को बचाने पैसे की व्यवस्था हो जाता है तो अयांश को एक नया जीवन मिल सकता है।

लेकिन इतने पैसे को सोचकर अयांश के माता – पिता परेशान हैं। अगर आप अयांश को बचाने में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो उनके पिता ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अयांश सिंह के नाम से खाता खुलवाया है। उसकी जिंदगी बचाने के लिए इस खाते पर मदद कर जो भी राशि चाहें वह भेज सकते हैं। नाम- Aayansh singh, खाता संख्या- 5121176175, IFSC-CBIN0282384, बैंक का नाम- Central Bank of India

संबंधित खबर -