पटना में 7 अगस्त शनिवार को होगा मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन, डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य

 पटना में 7 अगस्त शनिवार को  होगा मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन, डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य

राजधानी पटना में 7 अगस्त शनिवार को मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।

सेल sale

बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 6 अगस्त को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिए जाएंगे। 7 अगस्त को ही बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ और खुसरूपुर नगर निकाय में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

वही, जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को बेहतर प्रबंधन करने के लिए माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। टीम गठित करने के निर्देश साथ DM नेसेशन साइट के अनुसार वेक्सीनेटर व डाटा एंट्री ऑपरेटर की टीम गठित करने को कहा है। पटना डीएम ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 93 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है

संबंधित खबर -