अयांश की जान बचाने के लिए आगे आए तेजप्रताप, परिजनों से की मुलाकात, देशवासियों की प्रार्थना

 अयांश की जान बचाने के लिए आगे आए तेजप्रताप, परिजनों से की मुलाकात,  देशवासियों की प्रार्थना

अयांश के जान बचाने के लिए आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव आगे आए हैं। उन्होंने SMA से पीड़ित 10 महीने के बच्चे अयांश सिंह रविवार को उसके घर जाकर मिले थे। इस दौरान तेजप्रताप ने अयांश के मम्मी – पापा से बच्चे के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चे को गोद में भी लिया। बता दें कि अयांश को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये की लागत वाले विश्व के सबसे महंगे इंजेक्शन की जरूरत है।

अयांश और उनके मम्मी पापा से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि आप तमाम देशवासियों से मेरा हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार का बेटा अयांश को जितना संभव हो सके उतना सहायता राशि प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तस्वीरों के माध्यम से अयांश का बैंक डिटेल्स आप सबों के साथ साझा कर रहा हूं। आप सब लोग अयांश को मदद करें।

आपको बता दें कि मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने आर्थिक मदद भी की। उन्होंने कहा कि अयांश बिहार का बेटा है, उसे कुछ नहीं होने देंगे। तेजप्रताप ने ये भी कहा कि अयांश को मदद के लिए वैक्सीन की जरूरत है। सरकार लेट क्यों कर रही, आयांश को 16 करोड़ की वैक्सीन दिलाए।

अगर आप अयांश को बचाने में अपना मदद देना चाहते हैं तो उनके पिता ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अयांश सिंह के नाम से खाता खुलवाया है। उसकी जिंदगी बचाने के लिए इस खाते पर मदद कर जो भी राशि चाहें वह भेज सकते हैं। नाम- Aayansh Singh, खाता संख्या- 5121176175, IFSC-CBIN0282384, बैंक का नाम- Central Bank of India।

संबंधित खबर -