हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर की हत्या
हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के मेदनीमल कटरा मोहल्ले की है। जहां अपराधियों ने युवक के घर में घुसकर उसके सिर में दो गोली मारी है। इस वारदात का अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया है। मृतक की पहचान कर ली गई हैं। मेदनी मल कटरा निवासी सुमन शेखर (30 वर्ष)अपने घर में अकेले रहता था। शव उसके कमरे में बेड पर पर मिला।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मौत की सूचना घर के बगल के माली ने नगर थाना को दी। जानकारी के अनुसार, युवक का खाना रोजाना सुबह शाम माली के यहां से जाता था। रोजाना के तरह माली का छोटा लड़का खाना लेकर सुबह 10:30 बजे गया। दरवाजे के बाहर से ही लड़के ने आवाज दी, लेकिन कोई आवाज नहीं आने के कारण लड़का दरवाजे पर ही खाना रखकर चला गया। उसके बाद शाम चार बजे माली खुद खाना के बारे में पूछने गया तो देखा कि घर का दरवाजा सटाया हुआ है। दरवाजा खोलने के बाद बिस्तर पर शेखर का शव पड़ा था। माली ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, सुमन शेखर को 2 साल का एक लड़का भी है। पत्नी की डिलीवरी के लिए मायके गई है। घर में कोई देखभाल करने वाला नहीं होने के कारण पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी।बता दें कि मृतक सुमन शेखर पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। कोरोना के कारण पिछले 1 साल से घर से ही काम कर रहा था।
शेखर के कमरे के बाहर और घर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। CCTV फुटेज देखने के बाद सदर SDPO राघव दयाल ने बताया कि शेखर को सुबह 9:15 बजे कमरे में घुसकर एक युवक गोली मारते दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने फुटेज को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।