ना लग्नन, ना मुहूर्त, नवादा की यह शादी बन गयी चर्चा का विषय
नवादा में इन दिनों एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है।बिना लगन के हुए इस शादी की लोग खूब चर्चाएं कर रहे है और काफी प्रसंशा भी कर रहे है। नवादा में दिव्यांगों के मदद के लिए काम करने वाली एक संस्था ने दो दिव्यांगों के जीवन को परिणय सूत्र में बांधने का कार्य किया है।
यह भी पढ़ें: हाजीपुर में किसने घर में घुस कर मारी गोली, अपराधी CCTV में कैद
आंख से पूरी तरह दिव्यांग युवती को दिव्यांग युवक के साथ शादी करा समाज मे एक मिसाल पेश किया है। सबसे बड़ी बात बिना कोई दहेज लिए इस शादी को सम्पन्न कराया गया है और सबसे अहम बात ये कि समाज के सभी बंधनो को तोड़ते हुए इन दिव्यांगों ने अंतरजातीय विवाह कर पूरे समाज मे एक मिशाल पेश की है।
कोर्ट मैरिज के बाद दोनों युगल जोड़ियों ने नवादा के प्रसिद्ध बाबा सोभनाथ मंदिर के प्रांगण में सात फेरे लेकर अपने जिंदगी की नई शुरुआत की।मधेपुरा के पंकज कुमार शास्त्री ने नवादा के संजीता कुमारी के साथ जीवन गुजारने का संकल्प लिया है।
इस अनोखी शादी के बाद जो दिव्यांगों ने समाज मे एक मिशाल पेश की है वह कोई आम इंसान नही कर सकता है। इसलिए उन्होंने इस शादी के माध्यम से समाज को एक ऐसा संदेश देने का कार्य किया है जिससे समाज मे एकजुटता लायी जा सके।दिव्यांगता एक अभिशाप नही है इसलिए लोग इनसे भेदभाव न करें।