हाजीपुर में चोरों ने सीमेंट सरिया की दुकान से 20 हजार रूपये लूटकर फरार

बिहार के वैशाली जिले के अनुमंडल हाजीपुर में अपराध बढ़ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल नहीं है कि शहर के लोग चैन से सो भी पाते होंगे या नहीं। हाजीपुर में बीते दिन बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी।

वही, हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज इलाके में बुधवार की देर रात में चोरो ने सीमेंट सरिया की दूकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना रात के अँधेरे में हुई और किसी को कानोकान खबर ना हुई। चोरों ने सीमेंट सरिया के दुकान से 20 हजार रुपये लूटकर भाग निकले।
आपको बता दें कि शातिर चोरो ने चोरी के दौरान दूकान में लगे CCTV कैमरों को बंद कर दिया और कैश बॉक्स से 20 हजार रूपये लेकर भी फरार हो गए। लेकिन दूकान में कई कैमरे लगे थे, जिसकी वजह से ना केवल चोरो की पूरी हरकतें कैमरे में कैद हो गई, बल्कि चोरो की पहचान भी हो गई।