पटना एसएसपी ने किया 2 मामले पे किया खुलासा

 पटना एसएसपी ने किया 2 मामले पे किया खुलासा

31 जुलाई को जिस तरह से एक महिला के गले का चैन छीनने के क्रम में महिला के ही परिवार के सदस्य को गोली मार दी ग,यी उसको लेकर पटना पुलिस ने खुलासा किया. एक बाइक जिससे अपराध हुआ था वो बरामद कर ली गयी. हथियार भी बरामद कर लिया गया और अपराधियों के खून के छीटे वाले कपड़े बरामद हो गए. दोनो अपराधी सगे भाई संजीव कुमार उर्फ संजीव राम और शैलेश कुमार उर्फ शैलेश राम नौबतपुर के रहने वाले है. दोनो अपराधियों के घर पे छानबीन के क्रम में एक पल्सर गाड़ी भी बरामद की गई है.

दूसरा मामला 1 अगस्त को दिन दहाड़े परसा बाजार स्टेशन पे एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई थी, उसको लेकर भी पुलिस को सफलता हाथ लगी .पटना एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की 2 शादी थी. दूसरी पत्नी के साथ परसा बाजार में रहता था चालक और गाँव की 4-5 बीघा पुस्तैनी जमीन को बेचना चाहता था. जिसको लेकर पहली पत्नी और उनके पुत्रो में आक्रोश था. जमीन विवाद की वजह से ही पहली पत्नी के पुत्र सोनू कुमार और अमित कुमार ने अपने पिता की हत्या कर दी. दोनो की गिरफ्तारी हो गयी हैं. हालांकि दोनो पुत्रों का कोई आपराधिक इतिहास नही और पहली पत्नी और एक और बेटे पे भी पुलिस कार्रवाई करने वाली है.

वही हाल ही में बिहटा स्वर्ण व्यवसायी की जिस तरह से गोली मार कर हत्या कर दी गयी उस मामले में छानबीन चल रही है
एसएसपी ने कहा कि पहली नजर में घटना को देखने के बाद और लोगों से बात करने के बाद ऐसा लगता है कि लूट कारगर नही हो पाया जिस वजह से गोली चलाई गई वही आज बेउर में सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पे निकले युवक को जिस तरह से गोली मार दी गयी उस मामले में भी पुलिस छानबीन कर रही है हम नजर बनाये हुए है और जल्द ही इस केस का खुलासा हो जाएगा यह तमाम जानकारी पटना एसएसपी ने आज शास्त्री नगर थाने में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी

संबंधित खबर -