अनुसंधान में उत्कर्ष कार्य के लिए, बिहार कैडर के 5 IPS समेत 7 पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित
अनुसंधान उत्कर्ष कार्य के लिए बिहार कैडर के 5 IPS समेत 7 पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही इन अधिकारियों को ‘मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’ 2021 से भी नवाजा गया है। आपराधिक कांडों को सुलझाने में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष यह पदक दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि देशभर में कुल 152 पुलिस कर्मियों को यह सम्मान मिला है।इन पुलिस कर्मियों में 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।इनके अलावा बेतिया जिला बल के इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा और नवादा जिला बल के इंस्पेक्टर मो. नेयाज अहमद को भी अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा पदक से सम्मानित किया गया है।
आपको बता दें कि DGP S.K सिंघल ने पदक प्राप्त करनेवाले सभी पुलिस अफसरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार की शुरुआत 2018 में आपराधिक मामलों की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।