खौफनाक वारदात : सिवान में एक परिवार के 3 लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या, आरोपी फरार

 खौफनाक वारदात : सिवान में एक परिवार के 3 लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या, आरोपी फरार

बिहार के सिवान जिले से खौफनाक वारदात की मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में पति, पत्नी और बेटी शामिल हैं। यह घटना जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध कोहार टोला तकिया की है। इस वारदात का अंजाम एक युवक पर लगा है। जो कि घटना के बाद से ही फरार है।

सेल sale

बताया जा रहा है कि सरफिरा युवक ने अपनी पत्नी के साथ सास और ससुर को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान भीखाबांध निवासी अली हुसैन साईं के रूप में की गई है। उसकी पत्नी और बेटी की भी हत्या हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस एक तरफ मामले की जांच में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ आरोपी दामाद को गिरफ्तार करने लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

संबंधित खबर -