बिहार में बदला मौसम का मिजाज, अगले 2 दिनों तक पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
बिहार में मौसम का मिजाज अगले 2 दिनों तक बदला रहेगा। इस दौरान राज्य में पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मुताबिक, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद आदि क्षेत्रों में आज मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इन क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर तक बारिश भी हो सकती है। हबाई दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशान रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों तक बदल छाए रहेंगे। उसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा।
वही, मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया है कि मानसून की ट्रफ-लाइन पश्चिमी भाग हिमालय की तराई से होकर गुजर रही हैं। वहीं, पूर्वी भाग हरदोई, पटना, जमेशदपुर, पारादीप होते हुए दक्षिण-पूर्व से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरपुर के मुसहरी में सर्वाधिक बारिश 110.6 मिमी, दरभंगा के बेनीबाद में 108 मिमी, वैशाली में 95.2 मिमी, सिवान के सिसवन में 81.6 मिमी, मुजफ्फरपुर में 78.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।बिहार में सबसे अधिक बारिश मानसून के आगमन के साथ जून के महीने में हुई।