पटना में बाइक चोरो के साथ भीड़ का तालिबानी इन्साफ
Patna: बिहार की राजधानी पटना में भीड़ ने एक बार फिर खुद ही इन्साफ कर डाला. आक्रोशित भीड़ के आगे किसी की न चली, प्रशासन पूरी तरह अनजान बनकर बैठी रही. ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अबु फ़र्करुदीन प्लाजा के पास का है. जहाँ एक बुलेट चोरी करते दो युवकों को रंगे हाथ लोगो ने पकड़ लिया. चोरो को पकड़ने के बाद गुस्साए भीड़ ने कानून को भी अपने हाथों में लिया और उन्हें जमकर पीटा.
आप इन विडियो को देखिये, तस्वीरे साफ बयान करती है कि लोगो ने किस कदर रंगे हाथ पकड़े गए दो बाइक चोरो को पहले जमकर पीटा फिर उसके कपड़े फाड़े और बाद में उन्हें जूतों की माला पहना कर मुहल्ले में घुमाया. बात यही नही रुकी. लोगो ने पकड़े गए युवकों की न तो पुलिस को सूचना दी न ही उन्हें पुलिस के हवाले करने की जहमत उठाई. भीड़ खुद ही इन्साफ करती नजर आयी.
बहरहाल इस पूरे घटना पर स्थानीय जानकारी के अनुसार बात करे तो इन दिनों राजधानी के कई इलाकों में बाइक चोरो का आतंक जोरो पर है. मतलब आप बाइक खड़ी कर जरा सा इधर उधर हुए, कि बाइक गायब. ऐसे में पुलिस को आम जनता के सहयोग की काफी जरूरत है, जिससे बाइक चोरी सहित कई छोटी मोटी घटनाओ पर पुलिस अंकुश लगा सकती है. बाबजूद इसके कि इस तरह से लोग को खुद न्याय करते हुए किसी को सजा दे दें. अगर ऐसी स्थिति में कुछ होता है तो विभिन्न धाराएं लगेंगी जो कि आम जनता पर ही होंगी. और जनता इन चोरो से इनसे जुड़े तार का पता नहीं लगा सकती, लेकिन पुलिस के लिए ये बाएं हाथ का खेल है.
आक्रोशित भीड़ जब भी कानून अपने हाथ में लेती है, इन्साफ तो शायद मिल जाता है, लेकिन इससे भविष्य के अन्याय का रास्ता भी खुल जाता है. इससे बचना चाहिए था. चोरो को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना ज्यादा सही होता. वैसे आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमने कमेंट में जरुर बताये.